
नमाज़ पड़ने का आसान तरीका
namaz-padne-ka-sahi-tareeka-hindi
About App
नमाज़ पड़ने का आसान तरीका हिन्दी मे Namaz Ka Tareeka In Hindi नमाज़ की कुछ शर्ते हैं। जिनका पूरा किये बिना नमाज़ नहीं हो सकती या सही नहीं मानी जा सकती। कुछ शर्तो का नमाज़ के लिए होना ज़रूरी है, तो कुछ शर्तो का नमाज़ के लिए पूरा किया जाना ज़रूरी है। तो कुछ शर्तो का नमाज़ पढ़ते वक्त होना ज़रूरी है, नमाज़ की कुल शर्ते कुछ इस तरह से है। 1.बदन का पाक होना 2.कपड़ो का पाक होना 3.नमाज़ पढने की जगह का पाक होना 4.बदन के सतर का छुपा हुआ होना 5.नमाज़ का वक्त होना 6.किबले की तरफ मुह होना 7.नमाज़ की नियत
Developer info