IAM-India Against Malnutrition
iam
About App
इस एप का प्रयोग करने के लिए आपका हार्दिक आभार। कुपोषण एक एसा विषय है जिस पर इतने संक्षिप्त में निष्कर्ष निकाल कर उसे सुपोषण में बदलना बहुत मुश्किल है।आज की भागदौड़ की जिंदगी में बहुत कम समय में यह छोटा सा एप आपकी मदद करेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। इस एप से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि 0-5 वर्ष का लड़का या लड़की आयु एवं वजन के अनुसार पोषण की किस श्रेणी में आ रहे हैं साथ ही पोषण सम्बन्धी सुझाव भी हैं।पोषण स्तर की गणना के लिए वही रंग प्रयोग किया गया है जिस श्रेणी में बच्चा आ रहा है अर्थात हरा रंग है तो बच्चा स्वस्थ है,पीला रंग है तो बच्चा कुपोषित है और यदि लाल रंग है तो बच्चा अतिकुपोषित है।एप को और अधिक सफल बनाने के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं जिनके प्रयोग से समय-समय पर इस एप को अपडेट करने में सुविधा होगी।
This App is a way to rise against the increasing rate of malnutrition in India. We are helping to provide the information about the proper nutrition of (0-5 year) baby.
Developer info